February 7, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Kedarnath News: केदारनाथ मार्ग पर लिंनचोली में मलबे में दबे मिले तीन शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

Kedarnath News: केदारनाथ मार्ग पर लिंनचोली में मलबे में दबे मिले तीन शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस| केदारनाथ से बड़ी खबर सामने आई है. केदारनाथ मार्ग के लिंनचोली में मलबे में दबे तीन शव मिले हैं. मलबा हटाते समय मजदूरों को कुछ शव दिखाई दिए. जिसके बाद इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया.

 

यह भी पढ़े- Kedarnath by-election: केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस महिला नेत्री ने पेश की दावेदारी, वजह भी बताई

 

मजदूरों ने पुलिस को दी सूचना

दरसल केदारनाथ पैदल मार्ग को दुरुस्त करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. जिससे यात्री पैदल केदारनाथ की यात्रा कर सके. बीते दिन लिंनचोली में पैदल मार्ग से मलबा हटाते समय मजदूरों को कुछ शव दिखाई दिए. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मलबे से शवों को निकालने को लेकर एसडीआरएफ की टीम ने एसआई प्रेम सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया.

 

शवों की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

जिसके बाद बड़े-बड़े बोल्डरों के नीचे दबे शवों को बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया. जिला पुलिस की ओर से शवों की शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि बीते 31 जुलाई की रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुई त्रासदी के बाद जहां 15 हजार के करीब तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय लोगों का रेस्क्यू किया गया. वहीं अभी भी कई लोगों के शव यात्रा मार्ग पर मिल रहे हैं. इसके साथ ही पैदल मार्ग को दुरुस्त करने को लेकर 260 से ज्यादा मजदूर जुटे हुए हैं.