Kedarnath: तेज़ हुई चारधाम यात्रा की तैयारी, लेकिन खुदी पड़ी है केदारपुरी| 10 मई से चारधाम यात्रा शुरु होने वाली है. तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ता जा रहा है लेकिन बात केदारनाथ की करें. तो यहां की तस्वीर बदहाल नजर आ रही है. केदारपुरी में बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं. अब इसे लेकर तीर्थपुरोहितों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बंद की चेतावनी दे डाली है.
तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध का ऐलान
10 मई से शुरु हो रही चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है.शासन-प्रशासन यात्रा की पूरी तैयारी का दम भर रहा है.लेकिन हकीकत लगता है कि इससे कोसो दूर है. पूरी केदारपुरी इस वक्त खुदी पड़ी है.हाल ऐसा है कि किसी भी वक्त कोई हादसा हो सकता है. केदार बाबा के मंदिर के सामने का रास्ता भी खोद दिया गया है.हवाला पुर्निर्माण का यदि दिया जा भी रहा है तो सवालउठना लाजमी है कि आखिर यात्रा को ध्यान में रखते हुए इस काम को पहले क्यों नहीं किया गया. आलम ये है कि इन गडढों से हो रही परेशानी के कारण अब तीर्थ पुरोहितों ने 10 मई से शुरु हो रही यात्रा के दौरान केदारनाथ में विरोध की चेतावनी दे डाली है. अब इसे लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने भी शासन- प्रशासन पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़े- Chardham Yatra : भगवान बदरीनाथ के अभिषेक के लिए पिरोया गया तिल का तेल, आज रवाना होगी गाडू घड़ा कलश यात्रा
कांग्रेस चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सरकार पर सवाल उठ रही है लेकिन सरकार का कहना है कि तैयारियां जोरों पर चल रही है.और यात्रियों को किसी से कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
बता दें कि पिछले साल चारधाम यात्रा के दौरान भी कई अनियमितताओं की तस्वीरें सामने आई थी. यात्रियों ने सुविधाओं के अभाव को लेकर शिकायत भी की थी. ऐसे में सरकार के लिए इस बार यात्रा सुचारु रुप से चलाने की बड़ी चुनौती है.हालांकि उससे पहले केदारपुरी में बदहाल तस्वीर को लेकर तीर्थपुरोहितों की नाराजगी को दूर करना शासन-प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण है.
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…