Lok Sabha Election 2024: बलूनी ने राहुल गांधी पर साधा निशान,गोदियाल बोले-कमर से नीचे ना करें वार| पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट पर मैं पहाड़ूं कू रैबासी, तू दिल्ली रहण वालू’ गाने से शुरू हुई सियासत अब कड़ी टक्कर में तब्दील होती नजर आ रही है, जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की जुबानी जंग तेज होने लगी है. भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने इंशारो इशारों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. बलूनी ने खुद को प्रवासी बताने पर कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी इटली वालों को अपना बताते हैं जबकि गढ़वाल वालों को प्रवासी करार दे रहे हैं।
उधर अनिल बलूनी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा की अनिल बलूनी ने कमर से नीचे वार किया है उन्होंने कहा कि वह भाजपा प्रत्याशी को बताना चाहते हैं कि अगर वह कमर से नीचे वार करेंगे तो उनके तरकस में बहुत से तीर हैं जिनको भाजपा प्रत्याशी झेल नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि जब बात उठी है तो भाजपा प्रत्याशी को जवाब देना चाहिए की टिहरी की सांसद कहां की है। गोदियाल ने कहा कि पलायन रोकने की बात करने वाले ये प्रवासी लोग अपने परिवार वालों को दिल्ली अटैच कर रहे हैं इन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए कि ये उन बच्चों की भविष्य के साथ क्यों खिलवाड़ कर रहे हैं जहां पर उनकी धर्मपत्नी सेवाएं दे रही थी और उनके अटैचमेंट पर दिल्ली अटैच कर दिया गया।
रैबासी और प्रवासी को लेकर पौड़ी गढवाल सीट पर दोनों ही प्रत्य़ाशियों के बीच वार पलटवार जारी है. ऐसे में पौड़ी सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता नजर आ रहा है, दोनों ही पार्टियों के बीच आमने-सामने की टक्कर देखने को मिल रही है. अब देखना होगा की इस टक्कट में जीत किसके हाथ लगती है.
More Stories
राष्ट्रीय खेलों की अहम व्यवस्थाओं को संभाल रहीं 1053 महिला वॉलंटियर…
महिला फुटबॉल में हरियाणा ने जीता गोल्ड मेडल…
उत्तराखंड में वनदरोगा, सहायक कृषि अधिकारी समेत ढेरों पदों पर निकली ग्रुप C भर्ती…