February 7, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Lok Sabha Election 2024:कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप, बीजेपी ने कांग्रेस से मांगे सबूत

Lok Sabha Election 2024:कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप, बीजेपी ने कांग्रेस से मांगे सबूत| उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा दम खम लगा रही है. दोनों दल प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. लेकिन  इसी बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर घर-घर शराब बांटने का आरोप लगाया है.

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. पांचों लोकसभा सीट पर प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपना पक्ष मजबूत करने में जुटे हुए हैं लेकिन इसी बीच  पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लागए हैं.गणेश गोदियाल ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि बीजेपी शराब बांटकर चुनाव जीतना चाहती है. जिसका ताजा उदाहरण लोकसभा क्षेत्र में पकड़ी गई 9000 शराब की पेटियां हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है की भारतीय जनता पार्टी को पूरा सरकारी संरक्षण मिल रहा है और सरकारी मशीनरी की मिली भगत से ही इतनी अधिक मात्रा में शराब पहाड़ो तक पहुंच रही है.

यह भी पढ़े- Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की इन तीन सीटों पर गहरा रहा सियासी रंग

गणेश गोदियाल द्वारा लगाए गए इस आरोप का कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने समर्थन किया है । मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए धन बल का प्रयोग कर रही है साथ ही  घर घर शराब पहुंचाने  का काम कर रही है. वहीं इन आरोपों पर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने जो आरोप लगाए हैं उसके अगर साक्ष्य हैं तो पेश करे. बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेश बंसल ने ने कहा कि कांग्रेस जिस शराब का हवाला दे रही है उससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है.

आचार संहिता लगने के बाद से ही कांग्रेस  भाजपा पर सरकारी मशीनरी के  दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है ।अब देखना होगा की आगामी चुनाव में जनता कमल का फूल खिलाती है या कांग्रेस के हाथ पर मतदान कर उन्हे विजय बनाती है.