Lok Sabha Election 2024: आपस में भिड़े पूर्व सीएम और मौजूदा सीएम, जमकर साधे जुबानी तीर| उत्तराखंड में चुनावी महौल गरम होता जा रहा है. खासकर हरिद्वार लोकसभा सीट पर जहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वार पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया.
उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री धामी हरिद्वार में कहते हैं कि विधानसभा के चुनाव में जो कसर रह गई, उसे लोकसभा के चुनाव में पूरी करेंगे. जनता कह रही है कि कसर केवल इतनी रह गई कि कांग्रेस को 19 के बजाय हमको 40 सीटें देनी चाहिए थी ताकि कांग्रेस की सरकार बन जाती तो हरिद्वार का विकास होता.
कांग्रेस नेता का जवाब
हरीश रावत ने आगे लिखा कि जनता यह कह रही है कि हमारे मन में एक कसक है कि हमने 10 साल भाजपा सांसद को झेला. जिसको न लोगों ने देखा और न ही उन्होंने कोई विकास का काम कराया. साढ़े सात साल से हम उत्तराखंड के अंदर भी निखट्टू सरकारों को झेल रहे हैं. लोग कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीताकर इस चुनाव में 10 साल और साढ़े सात साल की पूरी कसर और कसक निकाल लेना चाहते हैं.
यह भी पढ़े- PM Modi Rishikesh: पीएम मोदी ने बजाया हुड़का, कहा- ये दशक उत्तराखंड का दशक है
बेमेल गठबंधन के लोगों को केवल अपने परिवार की चिंता है- धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में समस्त देशवासियों ने भारत को विश्व में सशक्त होते हुए देखा है. “मोदी जी की गारंटी” के माध्यम से समाज का प्रत्येक व्यक्ति भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुआ है.’
उन्होंने कहा, ‘इंडी गठबंधन के छलावे से जनता भली भांति परिचित है. बेमेल गठबंधन के लोगों को केवल अपने परिवार की चिंता है लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश को ही अपना परिवार मानकर माँ भारती की सेवा की है इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि “गरीब कल्याण, सुशासन और विकास” के लिए जनता का वोट फिर से एक बार भाजपा को मिलेगा.’
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…