New Cantt Road Dehradun: न्यू कैंट रोड पर पेड़ों के कटान की तैयारी, विरोध जारी| उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक तरफ जहां गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है तो वही विकास के नाम पर पेड़ कटान का मामला एक बार फिर से राजधानी देहरादून में सुर्खियों में आ गया है,दिला राम चौक से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक फोर लेन सड़क के निर्माण को लेकर कई सौ पेड़ कटने को लेकर क्षेत्रीय जनता के साथ सामाजिक संस्थाएं भी पेड़ काटे जाने के विरोध में सड़क पर उतरने की बात कर रहे हैं, देखिए ये खास रिपार्ट क्या कह रही जनता विकास के नाम पर पेड़ कटान को लेकर
मई महीने में राजधनी देहरादून के खलंगा के जंगल काटे जाने के विरोध के बाद सरकार को बैक फुट पर आना पड़ा और खालांगा के जंगलों में जिस वॉटर टैंक बनाए जाने की बात कही जा रही थी,फ़िलहाल सरकार को उस निर्णय को वापस लेना पड़ा, लेकिन जून महीने में फिर राजधानी देहरादून में कई सौ पेड़ काटे जाने को लेकर लोगो मे आक्रोश देखने को मिला रहा है। दरअसल दिलाराम चौक से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक फोर लेन सड़क का कार्य होना प्रस्तावित है,जिसको लेकर सड़क के दोनों किनारे जो भी पेड़ सड़क चौड़ीकरण में आ रहे है उनको काटा जाना भी प्रस्तावित हो गया है,जो पेड़ काटे जाने है उन पर निशान लगाए जाने भी शुरू हो गए है,पेड़ कटान को लेकर लगाए गए निशान से स्थानीय निवासी काफी आक्रोशित है। बताया जा रहा है कि सड़क के चौड़ीकरण में दिलाराम चौक से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक करीब 500 से ज्यादा पेड़ काटे जाने हैं। लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर पेड़ काटने नहीं देंगे।
दिलाराम चौक से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक पहले से ही सड़क चौड़ी है, और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर जो पेड़ काटे जाने हैं वह ठीक नहीं है, वीआईपी रूट होने के बावजूद भी स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह जाम में रुकने के लिए तैयार है,लेकिन पेड़ काटे जाने को तैयार नहीं है,राजधानी देहरादून का क्लाइमेट अब काफी बदल चुका है गर्मी के मौसम में तापमान 40 से 45 डिग्री तक पहुंच रहा है लेकिन सरकार को यह नहीं दिखाई दे रहा है सरकार पेड़ काटने पर आमादा है,स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि सरकार को सड़क चौड़ीकरण का समाधान करना है,तो फ्लावर के जरिए समाधान निकाला जा सकता है, ताकि पेड़ भी ना काटे और सड़क चौड़ी भी हो जाए। कुछ युवा सुन्दर लाल बहुगुणा का उदहारण दे रहे है की पेड़ कटेंगे तो वह पेड़ो से चिपक जाएंगे।
सिटीजन फ़ॉर ग्रीन देहरादून संस्था भी पेड़ बचाने की मुहिम में उतर आई
स्थानीय निवासी जहां पेड़ कटान किए जाने के विरोध में उतरने की बात कर रहे हैं,तो वहीं सिटीजन फ़ॉर ग्रीन देहरादून संस्था भी पेड़ बचाने की मुहिम में उतर आई है। संस्था ने बकायदा प्रेस वार्ता कर 23 जून को दिलराम चौक से सेंट्रियो मॉल तक पैदल मार्च निकालने का एलान किया है,संस्था ने आरोप लगाया है कि सेंट्रियो मॉल को फायदा पहुंचाने के लिए सड़क चौड़ीकरण की जा रही है। संस्था के संयोजक हिमांशु अरोरा का कहना है कि देहरादून के आस पास विकास के नाम पर कई और जगह भी पेड़ काटने का प्लान है जिसका विरोध किया जा रहा है।
यह भी पढ़े- Uttarakhand: बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष को मिली धमकी , एक फिल्म ने मचाया बवाल
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…