February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Uttarakhand Weather: हुआ कुमाऊं में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, अब मानसून पकड़ेगा गति

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले दिनों में मानसून रफ्तार पकड़ेगा। वहीं आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश होने की पूरी आशंका है।

प्रदेश के कुमाऊं क्षेत्र में आज बुधवार को भारी बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हो चुका है।

जबकि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

मसूरी में हुई झमाझम बारिश

पहाड़ों की रानी मसूरी में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के साथ ही घना कोहरा छा रहा है। तेज बारिश होने से मालरोड सहित पर्यटक स्थलों में घूम रहे सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

यह भी पढ़ें:– Kedarnath:–केदारनाथ मंदिर निर्माण विवाद में नया मोड़, धरना स्थगित लेकिन पुरोहितों ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी