Protested In Badrinath Dham: बदरीनाथ धाम में पंडा पुरोहित समाज ने किया हंगामा, बाजार किया बंद, श्रद्धालु हुए परेशान| 13 मई को, बदरीनाथ धाम के पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों ने जिला प्रशासन और बदरी-केदार समिति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में, लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार से अपनी मांगों की जल्दी से समीक्षा करने की मांग की।
चमोली जिला प्रशासन को दी चेतावनी
पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों ने भी इस प्रदर्शन का समर्थन किया और बाजारों को बंद कर दिया, जिससे तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन में लोगों ने चमोली जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे बदरीनाथ धाम में किसी भी श्रद्धालु को आने नहीं देंगे।
बता दें कि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए है. इस बार चमोली जिला प्रशासन और बदरी-केदार मंदिर समिति ने व्यवस्थाओं में कई फेरबदल किया है, जिससे खिलाफ बदरीनाथ धाम के पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों ने हंगामा किया. साथ ही बदरीनाथ धाम का बाजार भी बंद कर दिया था. पंडा पुरोहित समाज का कहना है कि सैकड़ों सालों से बदरीनाथ धाम के हक्क हकूक उनके पास है.
बामणी गांव को जाने वाले रास्ते को खोलने की मांग
उनका कहना है कि वो बदरीनाथ धाम की व्यवस्थाओं को लेकर हमेशा से अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी समझते रहे हैं, लेकिन जिस तरह से बदरी केदार मंदिर समिति और प्रशासन की मिली भगत से स्थानीय लोगों को रोका जा रहा और टोकने के लिए जगह-जगह गेट लगाए गए हैं, उसे वो बर्दाश्त नहीं करेंगे. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने बामणी गांव को जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया है.
धामों में VIP दर्शन पर रोक की मांग
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्थानीय हकहकूक धारी के भी मंदिर तक पहुंचाने के लिए कई तरह की बंदिशे लगाई गई है, जो ठीक नहीं है, जिसका वो पुरजोर विरोध करते है. वहीं, धामों में VIP दर्शन को रोकने के लिए भी उत्तराखंड सरकार और मुख्य सचिव को पत्र लिखा था, लेकिन सरकार ने इस पर अभीतक कोई फैसला नहीं लिया. करीब 2 घंटे के प्रदर्शन के बाद SDM चंद शेखर वशिष्ठ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और उन्हें भरोसा दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा.
यह भी पढ़े- Chaar Dhaam Yatra: दुश्वारियों से गुजरती चारधाम यात्रा की खुली पोल
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में महापौर एवं पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की…
राष्ट्रीय खेलों की अहम व्यवस्थाओं को संभाल रहीं 1053 महिला वॉलंटियर…
महिला फुटबॉल में हरियाणा ने जीता गोल्ड मेडल…