Ratan Tata: उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर उत्तराखंड में शोक, राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी ने जताया दुख| भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार की रात निधन हो गया. बिजनेस टाइकून और टाटा संस के मानद चेयरमैन पद्म विभूषण रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. रतन टाटा के निधन की खबर आने के बाद से देश में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर लोग रतन टाटा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
रतन टाटा के निधन पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर धामी ने दुख व्यक्त किया है. उनका कहना है कि रतन टाटा ने रोजगार सृजन, समाज के सशक्तिकरण और नवाचार के क्षेत्र अमूल्य योगदान दिया. साथ ही उनके परोपकारी भावना ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई.
उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताते हुए लिखा है, ‘भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा के निधन से बहुत दुख हुआ. उनके परिवर्तनकारी नेतृत्व ने टाटा समूह को वैश्विक शक्ति बना दिया. जबकि, उनकी परोपकारी भावना ने लाखों लोगों के जीवन को छुआ. करुणा, नवाचार और नैतिक मूल्यों की उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उन्होंने देश की औद्योगिक प्रगति के साथ सामाजिक विकास के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया.’
सीएम पुष्कर धामी ने आगे लिखा है कि, ‘उनका (रतन टाटा) दृष्टिकोण, समर्पण और व्यावसायिक कुशलता न केवल टाटा समूह को नई ऊंचाइयों तक ले गई. बल्कि, राष्ट्र के विकास में भी अहम भूमिका का निर्वहन किया. उन्होंने रोजगार सृजन और समाज के सशक्तिकरण के साथ ही नवाचार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया. उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.’
More Stories
Nikay chunav: हरिद्वार में बीजेपी और कांग्रेस के रिजल्ट हुए जारी
Mumbai kauthig: कौथिग बना मुंबई और उत्तराखंड के बीच का संवाद सेतु
National Games: राष्ट्रीय खेल के लिए देहरादून सहित 8 जिलों में 44 इवेंट, 9728 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना टैलेंट