Rishikesh News: ऋषिकेश में हुआ बड़ा हादसा,चार लोगों की मौत,पांच घायल| उत्तराखंड़ के ऋषिकेश में सोमवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमे चार लोगों की जान चली गई. दरसल चीला बैराज मार्ग पर गस्त के दौरान वन विभाग की टीम जब चिला मार्ग पर जा रही थी तो अचानक, गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी डीश बैलेंस होकर पेड़ से टकराते हुए नदी की तरफ घसीटती हुई चली गई, टक्कर इतनी भयानक थी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, गाड़ी का इंजन और अंजर पंजर चारों तरफ बिखर गए, गाड़ी में बैठे लोग उछल कर नदी में गिर गए, मौके पर पहुंचे लोगों ने और पुलिस की सहायता से 9 लोगों को बाहर निकाला गया ,जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं घायलों को एम्स के ट्रॉमा विभाग में भर्ती किया गया है।
जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि एम्स में कुल नौ लोगों को पहुंचाया गया था जिनमें से अस्पताल पंहुचने से पहले ही 4 लोग ब्राउट डेड पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा इमरजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में शैलेश उम्र 42 वर्ष, प्रमोद उम्र 43 वर्ष, सैफ अली उम्र 25 वर्ष और कुलराज उम्र 35 साल ( सभी चीला रेंज से सम्बंधित ) शामिल हैं। जबकि घायलों में अमित सेमवाल 41 वर्ष, अश्विन बीजू उम्र 24 वर्ष, अंकुश उम्र 40 वर्ष, राकेश नौटियाल उम्र 50 वर्ष और हिमांशु उम्र 36 वर्ष शामिल है। घायलों में से अमित सेमवाल और अश्विन बीजू की हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतकों का विवरण-
1- शैलेश घिल्डियाल (रेंजर चीला रेंज)
2- प्रमोद ध्यानी (डिप्टी रेंजर चीला रेंज)
3- सैफ अली खान पुत्र खलील निवासी चीला कॉलोनी (वन कर्मचारी)
4- कुलराज सिंह (अक्षा ग्रुप दिल्ली)
घायलों का विवरण-
1- हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वन विभाग)
2- राकेश नौटियाल (वन विभाग)
3- अंकुश (अक्षा ग्रुप दिल्ली)
4- अमित सेमवाल (वन कर्मचारी)
5- अश्वनी पुत्र बीजू पट्टी
उक्त दुर्घटना में आलोकी (वार्डन राजा जी नेशनल पार्क चीला) लापता है। लापता की तलाश में SDRF द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दुर्घटना में मृतकों और घायलों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में लाया गया है। पुलिस द्वारा उक्त सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है|
यह भी पढ़े- राम भजन: ‘मेरे घर राम आए हैं’ भजन ने मचाई धूम
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…