Rishikesh News| कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीपावली के ने दी दीपावली की शुभकामनाएं: ऋषिकेश के बाजारों में दिवाली की रौनक है, दुकानों पर भीड़ है. नए कपड़ों से लेकर घर को सजाने का सामान भी जमकर बिक रहा है. कहीं ग्रीन पटाखों की दुकानें सजी हैं, तो कहीं बच्चों के लिए चॉकलेट पटाखे मिल रहे हैं. दीपोत्सव पर चारों ओर उत्सव का माहौल नजर आ रहा है। हर कोई दीपोत्सव की तैयारी में जुटा हुआ है। पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई। धनतेरस के दिन लोगों ने सुबह से ही खरीदारी शुरू कर दी, जिसके चलते बाजार में ग्राहकों की भीड़ नजर आई। चम्मच से लेकर आटोमोबाइल दुकानों में ग्राहक नजर आए। बाजार में धनतेरस के दिन जमकर धनवर्षा हुई। दिनभर बाजार खरीदारों से गुलाजार रहे।
कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीपावली के ने दी दीपावली की शुभकामनाएं
क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीपावली के पावन पर्व पर नगर के मुख्य बाजारों में पहुंच कर स्थानीय व्यापारियों, खरीददारी करने आए लोगों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
शनिवार को दीपावली के पावन अवसर पर मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर क्षेत्रों के बाजारों में स्थानीय व्यापारियों, फूल विक्रेताओं, पटाखा व्यापारियों एवं खरीदारी को पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम जानी। साथ ही मंत्री डॉ अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देते हुए स्थानीय लोगों द्वारा हाथ से निर्मित दीप भी खरीदे।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने दीपावली पर्व पर सभी लोगों के जीवन में खुशहाली, सुख-समृद्धि और उन्नति की भी कामना की। उन्होंने बधाई संदेश देने के दौरान लोगों से स्थानीय उत्पादों को खरीदने की भी अपील की।
इस मौके पर मंत्री श्री अग्रवाल जी की धर्मपत्नी शशि प्रभा अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष सुमित पवार, पार्षद शिव कुमार गौतम, अरुण बडोनी मस्तु आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े- Nagar Nigam Rishikesh: महापौर अनिता ममगाई ने शहीद आंदोलनकारियों को अर्पित किए श्रद्धासुमन
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…