Rishikesh News: डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में खदरी में नए आंतरिक मार्गों का शिलान्यास| क्षेत्रीय विधायक और मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने हाल ही में ग्राम सभा खदरी के खडकमाफ और साईं विहार के आंतरिक मार्गों के भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्य सम्पन्न किया। इस अवसर पर, ग्रामीणों ने 44.15 लाख की लागत से क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के लिए डॉ. अग्रवाल की प्रशंसा की।
खदरी में आंतरिक मार्गों के भूमि पूजन के दौरान, डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस परियोजना के लिए करीब 600 मीटर के आंतरिक मार्गों की लागत 44.15 लाख रुपए हैं। उन्होंने यह भी जताया कि उनके 17 वर्षों के विधायक कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है और विकास की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम छोर तक आंतरिक मार्गों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा मूलभूत सुविधाएं पथ प्रकाश, पेयजल, लो वोल्टेज की समस्याओं का निदान हुआ है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा की जनता ने चौथी बार उन्हें जनप्रतिनिधि के रूप में आशीर्वाद दिया है। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह वचनबद्ध हैं। जिसके लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आएगी।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश पायल, प्रधान खदरी संगीता थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, प्रभाकर पैन्यूली, राजवीर रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल, गौतम राणा, मोहन सिंह रावत, कैलाश गोस्वामी, त्रिलोक रावत, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी सतीश गुप्ता, अपर सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी लक्ष्मीकांत गुप्ता, सतपाल राणा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री धामी का वादा: प्रदेश के ऐतिहासिक कार्यों को जनता तक पहुंचाना
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…