उत्तराखंड में रेलवे के विकास के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता में बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का कार्य 2026 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना के साथ ही प्रदेश में चार अन्य नई रेल परियोजनाओं को भी गति प्रदान की जाएगी।
केंद्रीय बजट में उत्तराखंड के रेलवे विकास के लिए 5131 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा। इन परियोजनाओं में ऋषिकेश, उत्तरकाशी, बागेश्वर, गरसैंण, टनकपुर और देहरादून-सहारनपुर रेल लाइन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपने बजट भाषण में उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए केंद्रीय सहायता का जिक्र किया था। इसके साथ ही राज्य को विशेष पैकेज देने की घोषणा की गई थी, जिससे यहां के रेलवे और बुनियादी ढांचे को और सशक्त बनाया जा सकेगा।
उत्तराखंड के हिमालयी राज्य में रेलवे विकास की ये परियोजनाएं न केवल परिवहन को सुगम बनाएंगी बल्कि आर्थिक विकास और आपदा प्रबंधन में भी सहायक साबित होंगी।
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…