Rishikesh: उप जिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार ने मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से की मुलाकात| क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से नवनियुक्त उप जिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार ने मुलाकात की। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान डॉ अग्रवाल ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाएं। जिससे दूरस्थ और निर्धन वर्ग को सरकार की योजना का लाभ मिल सके।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि बाहर से आए हुए लोगों का सत्यापन करें। साथ ही कहा कि तहसील स्तर पर वेरीफिकेशन के माध्यम से बाहरी व अराजक तत्वों को चिन्हित करें। जिससे अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगे। साथ ही डॉ अग्रवाल ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाएं जिससे नगर की सौंदर्यता बनी रहे। लोगों को आवागमन में भी दिक्कत ना आए।
यह भी पढ़े- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भयंकर गर्मी। 50 साल का रिकॉर्ड टूटा
डॉ अग्रवाल ने कहा कि त्योहारों का समय नजदीक है। इसको देखते हुए खाद्य पदार्थों पर मिलावट की कार्यवाही को अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण करते हुए खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे और उनका परीक्षण कराएं।
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…