February 7, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Tehri Garhwal: कलयुगी बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर की मां की हत्या

Tehri Garhwal| कलयुगी बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर की मां की हत्या: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने मां की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेटे ने मां के सिर पर डंडे से वार किया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पूरी रात शव के पास ही बैठा रहा. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से क्षेत्र में सनसनी है।

 

आरोपी पूरी रात शव के पास ही बैठा रहा

मामला टिहरी गढ़वाल चंबा थाना क्षेत्र के स्वाड़ी गांव का है. आरोपी युवक का नाम आकाश है. उसने वारदात को शुक्रवार की रात अंजाम दिया था. लेकिन ग्रामीणों को पता शनिवार को तब चला, जब गांव की एक महिला उसके घर सुबह दूध लेने के लिए पहुंची थी. घर के अंदर का नज़ारा देख उसके होश उड़ गए. इसके बाद महिला ने तत्काल आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया. वहीं सूचना पर चंबा पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

 

स्वाडी गांव निवासी रविंद्र दत्त ने शुक्रवार शाम चंबा थाना पहुंचकर बताया कि उनके बेटे आकाश (23) ने शुक्रवार सुबह अपनी मां कमलेश देवी (50) को डंडे से पीटकर मार दिया है। थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने तत्काल एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर और एएसपी जेआर जोशी को सूचना दी और देर रात आरोपी को गांव के पास सड़क किनारे से गिरफ्तार कर लिया।

 

आकाश ने पूछताछ में बताया कि मां बार-बार उसे नौकरी और काम-धंधा करने को कहती थी, जिससे झगड़ा होता था। शुक्रवार सुबह को मां ने फिर कोई भी नौकरी करने को कहा। इसी बात पर कहासुनी हो गई और उसने गुस्से में आकर कमरे में रखे डंडे से मां के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

 

आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

थानाध्यक्ष ने बताया कि रविंद्र दत्त का स्वाडी गांव में मकान अलग स्थान पर है और वह देहरादून में एक कपड़े की दुकान में काम करते हैं। कमलेश देवी दूध बेचती थी। सुबह दूध लेने के लिए गांव का एक व्यक्ति पहुंचा तो देखा वह फर्श पर पड़ी थी। उसने गांव के अन्य लोगों को सूचना दी, जानकारी मिलने पर रविंद्र गांव पहुंचे और थाने में बेटे के खिलाफ तहरीर दी। मृतका की एक बड़ी बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 

यह भी पढ़े- Landslide Uttarkashi: उत्तराखंड में बड़ा हादसा