Tehri News: टिहरी के जखन्याली में फटा बादल, तीन की हुई मौत| टिहरी के जखन्याली में बादल फटने की घटना सामने आई है. जिसमें तीन लोग मलबे में दब गए. जिनमें से दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए है जबकि एक घायल को प्राथमिक उपचार के लिए पिलखी अस्पताल पहुंचाया गया है. घायल का अस्पताल ले जाते हुए विडियों सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़े- Uttarakhand Weather: भारी बारिश का अलर्ट, दून समेत छह जिलों में स्कूल रहेंगे बंद
घायल विपिन को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया जिसके बाद सीने में तकलीफ और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के कारण घायल को रात 2 बजे पिलखी से एम्स ले जाया जा रहा था। लेकिन सभी आपातकालीन प्रयास और उपचार देने के बावजूद मरीज को बचाया नहीं जा सका। विपिन ने डैम टॉप के निकट दम तोड़ दिया। उसकी बॉडी को डीएच बौराड़ी में लाया गया है।
टिहरी जनपद में घनसाली विधानसभा के जखन्याली में नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने और मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटरमार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना है।
More Stories
Uttarakhand News: प्रतापनगर के भेंनगी गांव के ग्रामीण बाहरी लोगों को नहीं बेचेंगे जमीन,गांव के मुख्य द्वार पर लगाया बोर्ड
Uttarakhand News: टिहरी में हुआ बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, दो टीचरों की मौत
Uttarakhand News: मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक