उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2025 की तिथियों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 2 फरवरी से 5 फरवरी 2025 के बीच आयोजित होगी। आयोग ने परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी करते हुए सभी अभ्यर्थियों को समय पर तैयारी पूरी करने का सुझाव दिया है। परीक्षा हरिद्वार और हल्द्वानी के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के अनुसार, पीसीएस मुख्य परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी।
पीसीएस परीक्षा का शेड्यूल क्या है?
2 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में सामान्य हिंदी और द्वितीय पाली में निबंध, 3 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-1 और द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-2, 4 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-3 और द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-4, 5 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-5 और द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-6 की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 17 जनवरी 2025 से उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य होगा। किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और पहचान पत्र दोनों साथ लाने होंगे।
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…