February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Uttarakhand Assembly Session: देहरादून में रहेंगे रूट डायवर्ट,विधानसभा सत्र शुरू

Uttarakhand Assembly Session: देहरादून में रहेंगे रूट डायवर्ट,विधानसभा सत्र शुरू | सोमवार से प्रस्तावित विधानसभा के बजट सत्र के लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान रिस्पना की ओर कोई भारी वाहन नहीं जाएगी। इसके अलावा पांच बैरियर प्वाइंट बनाए गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी। इस दौरान जनता से अपील है कि वह वैकल्पिक मार्गों का भी प्रयोग करे। बैरियर प्वाइंट पर सभारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

इस तरह रहेगा डायवर्जन

– सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

– रिस्पना क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों को आंशिक रूप से लालतप्पड़, हर्रावाला व नया गांव पर रोका जाएगा।

– देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी, फव्वारा चौक से पुलिया नंबर छह की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

– धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जाएगा।

– मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को विधानसभा तिराहा, रिस्पना, पुरानी बाईपास चौकी होते हुए धर्मपुर-ईसी रोड की ओर भेजा जाएगा।

– सभी प्रस्तावित जुलूस केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में ही पार्क किए जाएंगे।

– जुलूस के बन्नू स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जाएगा।

– यातायात दबाव अधिक होने पर डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यू-टर्न लेकर वापस डोईवाला भेजा जाएगा।

– आावश्यकतानुसार अन्य मार्गों से भी यातायात को डायवर्ट किया जा सकता है और डायवर्ट किए गए यातायात को भी सामान्य किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़े- उत्तराखंड विधानसभा सत्र: पहले दिन होगा राज्यपाल का अभिभाषण, 27 को पेश होगा बजट