February 7, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Uttarakhand forest fire: पौड़ी-श्रीनगर रोड पर तिमली बैंड के समीप कूड़े के ढेर में लगी आग

Uttarakhand forest fire: पौड़ी-श्रीनगर रोड पर तिमली बैंड के समीप कूड़े के ढेर में लगी आग: पौड़ी में वनाग्नि की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है एक तरफ जहां जंगल आग से राख हो रहे है तो वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय में एक बार फिर से कूड़े के ढेर में आग लग गई। जिससे एमआईसी रोड व उसके आसपास के मोहल्लों में धुएं के गुबार से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने आग जब नहीं बुझी तो स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया,तब जाकर आग बुझी।

तिमली बैंड के समीप कूड़े के ढेर में फिर से लगी आग

आज पौड़ी-श्रीनगर रोड पर तिमली बैंड के समीप कूड़े के ढेर में फिर से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते एमआईसी रोड, छातरी धार व अपर चोपड़ा मोहल्ले तक बदबू और धुआं फैल गया। कुछ देर बाद आग और भड़क गई तो स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।

पालिका के अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने बताया कि गर्मी के कारण कूड़े में आग लग रही है। खड़ी पहाड़ी पर आग लगने से वह पूरी तरह से बुझ नहीं पा रही है। कई बार पानी डालने के बाद भी आग नीचे से खुद ही सुलग जाती है।

यहा भी पढ़े- Kedarnath: हैली सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम बनाने की मांग