February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Uttarakhand:स्वास्थ्य विभाग में होगा बड़ा फेरबदल, तैयार की जा रही मुख्य चिकित्साधिकारीयों की सूची

शासन स्तर पर चिकित्साधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है।बागेश्वर, उत्तरकाशी और नैनीताल जिले में स्थायी सीएमओ तैनात होंगे।

https://youtu.be/0htB97Oq6u8?si=cNnSZOd-kEqCesde

स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही होगा बड़ा फेरबदल। कई जिलों में मुख्य चिकित्साधिकारी बदले जा सकते हैं। जबकि बागेश्वर, उत्तरकाशी, नैनीताल जिले में स्थायी सीएमओ की तैनाती की जाएगी। स्वास्थ्य महानिदेशालय में लंबे समय में तैनात अधिकारियों को भी जिलों में भेजा जा सकता है।

30 जून को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह सेवानिवृत्त हो रहीं हैं। इसके बाद निदेशक डॉ. तारा आर्य महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगी। वर्तमान में उनके पास स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं मंडल का कार्यभार है। जुलाई महीने में स्वास्थ्य विभाग में निदेशालय और जिला स्तर पर फेरबदल के लिए कवायद चल ही रही है।

बागेश्वर, उत्तरकाशी और नैनीताल जिले में वर्तमान में प्रभारी सीएमओ हैं। जबकि 30 जून को सीएमओ चमोली भी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग इन जिलों में स्थायी सीएमओ तैनात करेगी। साथ ही अन्य जिलों में तैनात सीएमओ इधर से उधर भी किए जाएंगे।

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार का कहना है कि 30 जून को कई अधिकारी सेवानिवृत्त होने से पद खाली हो रहे हैं। इन पदों पर अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। फेरबदल के लिए विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े:- राज्यपाल ने बनबसा में वीर सैनिकों से की मुलाकात