Uttarakhand News: देहरादून में हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव, दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया| देहरादून से एक बड़ी खबर है। मंगलवार को, प्रेमनगर के झाझरा इलाके में, सुबह प्लाट पर रखे गैस सिलिंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। इसके कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। इस घटना के बाद, सूचना प्राप्त होते ही प्रेमनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की खाली करने का निर्णय लिया। देहरादून के एडीएम रामजी शरण ने बताया कि लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत की। इसके पश्चात्, दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना तड़के की बताई जा रही है। थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि झाझरा क्षेत्र के एक खाली प्लाट में गैस सिलिंडर से रिसाव हो रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया
साथ ही आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को निकालते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने अधिकारियों का निर्देश दिए कि मामले की जांच की जाए।
पुलिस के अनुसार, यह प्लाट आगरा निवासी ठेकेदार राजीव गुप्ता का है। उन्होंने कुछ साल पहले यहां वाटर प्लांट लगाया था। तब से सात सिलिंडर यहां पर रखे हुए थे। एक सिलिंडर अचानक गैस का रिसाव हो गया। पुलिस ने राजीव गुप्ता को बुलाया है। उसके खिलाफ एफआईआर की जा रही है। वहीं, सिलिंडर को तलाब बनाकर पानी में डालकर मिट्टी में दबा दिया गया है।
यह भी पढ़े- Rishikesh News: ऋषिकेश में हुआ बड़ा हादसा,चार लोगों की मौत,पांच घायल
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…