Uttarakhand News: अंत्योदय परिवारों को सरकार का तोहफा, 2027 तक बढ़ी मुख्यमंत्री फ्री 3 गैस सिलेंडर योजना|उत्तराखंड सरकार ने अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लाभार्थियों को सौगात दी है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को दिए जाने वाले मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलेंडर योजना को वर्ष 2027 तक बढ़ाने पर अपना अनुमोदन प्रदान किया है.
यह भी पढ़े- Uttarakhand State Olympics: कबाड़ की साइकिल से जीता कांस्य पदक, रचा इतिहास
2027 तक बढ़ी मुख्यमंत्री फ्री 3 गैस सिलेंडर योजना
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत अंत्योदय परिवारों के पुनरुत्थान के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलेंडर देने संबंधी योजना को 2022-23 में लागू किया गया था. यह योजना इस वर्ष मार्च माह में समाप्त हो गई थी. मंत्री अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने इस योजना को अति महत्वपूर्ण पाते हुए योजना को बढ़ाने का निर्णय लिया है. उन्होने बताया कि इस योजना को साल 2027 तक बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर उन्होंने अपना अनुमोदन प्रदान किया है.
अंत्योदय के प्रेरक थे पंडित दीनदयाल
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सदैव अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का उत्थान कैसे हो? इस पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल अंत्योदय के प्रेरक थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज से दूर, अतिदुर्गम और आर्थिक रूप से कमजोर रहे व्यक्ति के कल्याण के लिए काम किया.
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल का मानना था कि विकसित और संपन्न व समृद्ध राष्ट्र समाज की कल्पना अंत्योदय परिवारों के बिना नहीं की जा सकती है. इनके कल्याण के लिए सरकारों को योजनाएं बनाकर कार्य करना होगा. आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के अंत तक बैठे व्यक्ति के विकास को लेकर कार्य कर रही है.
वहीं, राज्य की धामी सरकार भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों को अपनाते हुए दुर्गम क्षेत्रों के अंत्योदय परिवारों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है.
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…