February 7, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Uttarakhand News: भरभरा कर गिरा मकान, 81 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत

Uttarakhand News: भरभरा कर गिरा मकान, 81 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत| पौड़ी जिले में कल्जीखाल ब्लॉक के मनियारस्यूं क्षेत्र में एक कच्चा मकान ढहने से एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई. कुस्याण गांव में रहने वाली 81 वर्षीय वृद्ध महिला भूमा देवी कच्चे मकान में अकेले रहती थी. मकान की हालत काफी लंबे समय से जर्जर बनी हुई थी.

यह भी पढ़े- Ramnagar News: युवकों ने की दरोगा की पीटाई, विडियो हुआ वायरल

क्षेत्रवासियो का कहना है की जिला प्रशासन को कई बार जर्जर मकान का सर्वे इन मकान में रह रहे गरीब तबके के लोगो को पंचायत भवन या अन्यत्र सुरक्षित स्थान में शिफ्ट करने की मांग लगातार कर रहे थे लेकिन अब तक जिला प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, वहीं एसडीएम पौड़ी ने घटना की जानकारी दी और बताया कि जर्जर मकानों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।