February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Uttarakhand News: मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे फुटकर सब्जी मंडी,क्षतिग्रस्त दुकानों की ली जानकारी 

ऋषिकेश । क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने फुटकर सब्जी मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से क्षतिग्रस्त सभी नौ दुकानों की जानकारी मौके पर जाकर ली। इस दौरान पीड़ित दुकानदारों से दुर्घटना में हुए नुकसान की जानकारी भी ली। मौके पर तहसीलदार ऋषिकेश को नुकसान की पूर्ण जानकारी जुटाकर मुआवजा देने के निर्देश दिए।

रविवार को मौके पर पहुंचे मंत्री डॉ अग्रवाल को दुकानदारों ने बताया कि 31 दिसंबर को कृषि उत्पादन मंडी समिति बंद रहने के चलते अपने-अपने दुकानों पर नए साल के हिसाब से सब्जियां, फल आदि का स्टॉक भरा गया था। जो आग में सब खाक हो गया, जबकि अनुज बडोनी की एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

इस दौरान डॉ अग्रवाल ने पीड़ित दुकानदार संजय साहनी, काशी साहनी, सुमित गुप्ता, राजेन्द्र चौरसिया, गोपाल चौरसिया, दीनानाथ जायसवाल, छबर जयसवाल, रुद्र प्रताप पांडेय, सूरज साहनी से वार्ता कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, राम कृपाल गौतम, तहसीलदार चमन, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा माधवी गुप्ता, प्रतीक कालिया, देवदत्त शर्मा, रूपेश गुप्ता, नितिन सक्सेना, दिनेश सती, कृष्ण कुमार सिंघल, राजपाल ठाकुर, शिव कुमार गौतम, सन्दीप खुराना, शिवम टुटेजा, दीपक बिष्ट, सन्दीप खुराना, अखिलेश मित्तल, राजू नरसिम्हा, जगावर सिंह, अभिनव पाल, राहुल शर्मा, बृजेश शर्मा, आशुतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

बता दें कि रात करीब 1:45 बजे स्थानीय लोगों ने फुटकर सब्जी मंडी की दुकानों में आग की लपटे उठती हुई देखी गई यह नजरा देख तत्काल घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़े- Uttarakhand News: डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता को किया रामलला के जन्मोत्सव में भाग लेने के लिए प्रेरित