Uttarakhand News: पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल की दंबगई , MLA हॉस्टल में की मारपीट| पुरोला के विधायक दुर्गेश्वर लाल पर अपनी ही विधानसभा क्षेत्र के दो युवकों के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। दोनों युवकों ने दून पुलिस को तहरीर दी है युवको का आरोप कि वह अपने गांव में जल जीवन मिशन में अनियमितता को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उठाते रहते हैं, जिससे नाराज विधायक ने विधायक हास्टल में बुलाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। उनका आरोप है कि विधायक ने उनका मोबाइल भी छीन लिया।
विधायक ने युवकों से जान का बताया खतरा
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मारपीट के आरोप को सिरे से नाकार दिया है। विधायक ने भी पुलिस को तहरीर दी है और युवकों से जान का खतरा बताया है. विधायक की माने तो दोनों युवक नशे के आदी हैं। दोनों नशे की हालत में विधायक हास्टल में घुसे। साथ ही विधायक ने बताया कि सरकारी कार्यों का टेंडर दिलाने का दबाव बनाने के लिए दोनों युवक उन्हें सोशल मीडिया पर आए दिन बदनाम करते रहते हैं।
जबकि विधायक के आरोप के जवाब में अतुल और कुलदीप का कहना है कि वे नशा नहीं करते। यदि पुलिस चाहे तो उनका मेडिकल करवा सकती है।
सोशल मिडिया पर वायरल हो रही तहरीर
उधर विवादों में घिरने के बाद विधायक का कहना है कि ये उनके राजनीतिक विरोधियों की साजिश है जो युवकों को ढ़ाल बना कर राजनैतिक फायदा तलाश रहे है. बता दें कि युवकों ने कुछ दिन पूर्व सोशल मिडिया पर एक विडियो साझा किया था जिसमें अतुल और कुलदीप जलजीवन मिशन में बड़े घोटाले का आरोप लगा रहे है. साथ ही ठेकेदार को विधायक का संरक्षण बता रहे है. वहीं अब युवकों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है.
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में महापौर एवं पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की…
राष्ट्रीय खेलों की अहम व्यवस्थाओं को संभाल रहीं 1053 महिला वॉलंटियर…
महिला फुटबॉल में हरियाणा ने जीता गोल्ड मेडल…