February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Uttarakhand News: उत्तराखंड में बनेंगे नए शहर , सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

Uttarakhand News: उत्तराखंड में बनेंगे नए शहर , सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान| उत्तराखंड में जल्द 10 नए शहर नजर आने वाले है जी हां धामी सरकार ने प्रदेश में नए शहरों को बसाने की कवायत शुरु की है. जिसकी जिम्मेदारी सरकार ने उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड को दी है. सरकार ने पिछले दिनों इस बोर्ड का गठन किया था। वहीं बोर्ड ने 10 शहरों के विकास को लेकर कसरत तेज कर दी है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अमेरिकन कंपनी मैकेंजी करेगी शहरों का सर्वे

दरसल सरकार ने कई शहरों पर लगातार बढ़ रहे आबादी के बोझ को देखते हुए प्रदेश में 22 नए शहर बसाने की योजना पिछले वर्ष बनाई थी। इनमें से 12 शहर गढ़वाल और 10 शहर कुमाऊं मंडल में बनाए जाने थे। इस पर आवास विभाग ने कसरत शुरू की। लेकिन 10 शहरों के लिए ही भूमि की तलाश पूरी हो पाई । इसके बाद सरकार ने अमेरिकन कंपनी मैकेंजी को इन शहरों का सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी। मैकेंजी की रिपोर्ट के आधार पर शहरों के विकास का काम आगे बढ़ेगा। इस बीच ये भी तय हो गया कि इन शहरों के निर्माण की जिम्मेदारी यूआईआईडीबी संभालेगा।

 

यह भी पढ़े- Big News Nainital: खतरे के मुहाने पर नैनीताल, बहुमंजिला इमारतें दे रही खतरे को बुलावा

नए शहरों के निर्माण के लिए जिन स्थानों का चयन किया गया है वो इस तरहा है.

देहरादून में सहसपुर के छरबा में
देहरादून के आर्केडिया में
देहरादून के डोईवाला में
चमोली के गौचर में
नैनीताल के रामनगर में
नैनीताल के गौलापार में
पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट में
ऊधमसिंह नगर के पराग फार्म किच्छा में
ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में
(ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में

उत्तराखंड में ये नए शहर बसने से नियोजित तरीके से विकास हो सकता है..शहरों के साथ साथ पहाड़ में भी विकास देखने को मिलेगा. इन शहरों के बसने से नए सिरे से विकास किया जाऐगा. जिससे शिक्षा स्वास्थ्य में सुधार तो वहीं रोजगार के अवसर भी मिल सकते है. इन सब के अलावा उत्तराखंड में सबसे पड़ी समस्या बनी पलायन में भी कमी आ सकती है. ऐसे में कह सकते है कि नया विकास उत्तराखंड में नजर आने वाला है.