Uttarakhand News: अब नहीं चलेगें 15 साल पुराने वाहन, इस महीने से होंगे बंद|उत्तराखंड में जनवरी 2025 तक सभी 15 साल पुराने वाहन बंद कर दिए जाएगें. दरसल परिवहन विभाग ने पुराने वाहनों को कबाड़ करने के लिए कई योजनाएँ शुरू की हैं। यदि लक्ष्य हासिल किया गया तो राज्य सरकार को केंद्र से कुल 50 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होगी।
यह भी पढ़े- Kedarnath Yatra: यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, केदारनाथ में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को दिए निर्देश
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को 15 साल से पुराने वाहनों को हटाने के निर्देश दिए हैं और उत्तराखंड ने इस पर कार्य शुरू कर दिया है। लगभग 7000 वाहन इस दायरे में आएंगे, जिनमें से परिवहन विभाग ने करीब 4,000 वाहनों को कबाड़ कर दिया है। वाहनों के लिए कबाड़ केंद्र स्थापित तथा व्यावसायिक वाहनों के लिए नई योजनाएं लागू की गई हैं, जिनमें पुरानी गाड़ियों को कबाड़ करने पर कई प्रकार की छूट दी जा रही है। उत्तराखंड में 15 साल से अधिक पुराने सभी सरकारी और व्यावसायिक वाहन जनवरी 2025 तक चलन से बाहर हो जाएंगे। इस दिशा में परिवहन विभाग ने ठोस कदम उठाए हैं, और यदि वह सफल होता है, तो केंद्र से 50 करोड़ रुपये की विशेष सहायता प्राप्त करेगा। पहले चरण में राज्य को 25 करोड़ रुपये भी मिल चुके हैं।
31 जनवरी 2025 तक सभी पुराने वाहनों की होगी नीलामी
बता दें कि केंद्र सरकार राज्यों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष सहायता प्रदान करने की योजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत परिवहन विभाग को दो चरणों में लक्ष्यों को पूरा करना था। पहले चरण में 15 साल से पुराने वाहनों को कबाड़ करने की योजना बनानी थी और वाहन स्वामियों को इसके लिए प्रेरित करना था, जिसे राज्य सरकार सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी है। इसके लिए 25 करोड़ रुपये की धनराशि भी प्राप्त हो चुकी है। अब दूसरे चरण में विभाग को 31 जनवरी 2025 तक सभी पुराने वाहनों की नीलामी कर उन्हें कबाड़ करना है। इस लक्ष्य की पूर्ति पर विभाग को अतिरिक्त 25 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिससे कुल सहायता 50 करोड़ रुपये होगी। हाल ही में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस योजना की प्रगति पर चर्चा की गई और अधिकारियों ने बताया कि कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और निर्धारित समयसीमा के भीतर लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…