Uttarakhand Supplementary Budget:उत्तराखंड का 5013 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, जानें बजट की महत्वपूर्ण बातें| गैरसैंण में विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया.दरसल गैरसैंण में चल रहे विधानसभा के मानूसन सत्र के दूसरे दिन जहां एक तरफ सदन में कई मुद्दों पर चर्चा की गई, विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए धरना प्रदर्शन किया, तो वहीं शाम ढलते ढलते वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में 5013 करोड़ रुपये का अनपुरक बजट भी पेश किया… वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र पोषित योजनाओं और राज्य सरकार की योजनाओं के लिए इस बजट में कई प्रावधान किए गए है.
यह भी पढ़े- Dehradun ISBT gang rape: किशोरी ने पिता के साथ जाने से किया इन्कार, दून में ही चलेगा पीड़िता का उपचार
किन योजना और विभागों के लिए कितने बजट का प्रावधान
आपदा प्रबंधन के लिए 718.40 करोड़ के बजट का प्रावधान
समग्र शिक्षा के लिए 697.90 करोड के बजट का प्रावधान
सूचना विभाग के लिए 225 करोड़ के बजट का प्रावधान
शहरी विकास के अंतर्गत नगरी अवस्था अपना के सुदृढ़ीकरण के लिए बाह्य साहित्यिक योजनाओं के लिए 192 करोड़ के बजट का प्रावधान ।
गैर सरकारी महाविद्यालयों के लिए 100.03 करोड के बजट का प्रावधान।
अटल आयुष्मण उत्तराखंड योजना के अंतर्गत 100 करोड रुपए के बजट का प्रावधान।
शहरी विकास के अंतर्गत EWS आवासों के लिए 96.76करोड़ के बजट का प्रावधान।
वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के लिए 130 करोड रुपए के बजट का प्रावधान।
फायर सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 71 करोड रुपए के बजट का प्रावधान।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मिशन के लिए 70 करोड रुपए के बजट का प्रावधान।
यूनिटी मॉल के लिए 69 करोड रुपए के बजट का प्रावधान।
टिहरी झील के विकास के लिए 50 करोड़ के बजट का प्रावधान।
प्रधानमंत्री आवास योजना वन टाइम लोन के लिए 35.83 करोड़ के बजट का प्रावधान।
पुलिस कर्मियों के आवास के लिए 25 करोड़ के बजट का प्रावधान।
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…