Uttarakhand: उत्तराखंड निकाय चुनाव की डेट हुई फाइनल, इस तारीख तक हो जाएगें चुनाव| उत्तराखंड में लगातार टलते जा रहे निकाय चुनाव पर आखिरकार फाइनल डेट आ गई है. हाई कोर्ट की सख्ति के बाद सरकार ने चुनाव कार्यक्रम कोर्ट में पेश किया और 25 दिसंबर तक निकायों के चुनाव कराने का दावा किया है. साथ ही 30 सितंबर तक आरक्षण रोस्टर तैयार करने की भी बात की है हाई कोर्ट में दाखिल चुनावी कार्यक्रम में 10 नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी करने के साथ 25 दिसंबर तक चुनाव खत्म करने का दावा सरकार ने किया है जिसके बाद कोर्ट ने सभी जनहित याचिकाओं को बंद कर दिया है.
यह भी पढ़े- Dehradun: एमकेपी कॉलेज कैंपस में छात्रा ने खाई चूहे मारने की दवा, अस्पताल में भर्ती
दरअसल सरकार ने चौथी बार चुनाव कराने की बात कोर्ट में कही है लेकिन याचिकाकर्ताओं को अभी भी कम ही यकीन है दो दिसंबर 2023 के बाद प्रशासकों के हवाले निकाय है हालांकि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने टिप्पणी की कि चुनाव ना करा पाना सरकार का फेलर है.
बरहाल हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव को लेकर दायर याचिकाओं को बंद कर दिया है और सरकार को ही चुनाव कराने की छूट दे दी है. अब सरकार ने 25 दिसबंर तक चुनाव कराने का दावा किया है लेकिन अगर इन तारीखों तक चुनाव नहीं करवाये गए तो सरकार को कोर्ट की अवमानना भी झेलनी पड़ सकती है.
बता दें कि पहले सरकार ने हाईकोर्ट में अक्तूबर में निकाय चुनाव की समय सारिणी दाखिल की थी। लेकिन विधानसभा में पेश ओबीसी आरक्षण संशोधन विधेयक को प्रवर समिति को भेज दिया गया । इससे निकाय चुनाव की तारीख पर संशय पैदा हो गया था। प्रवर समिति को 23 सितंबर तक अपनी रिपोर्ट देनी है। इस बीच विभिन्न निकायों के परिसीमन की अधिसूचना जारी हो गई। इन निकायों में परिसीमन के मुताबिक मतदाता सूची संशोधन का काम शुरू हो गया है।
आयोग 31 अक्तूबर तक यह काम पूरा कर लेगा। इसके बाद 10 नवंबर को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। नामांकन व अन्य सभी चुनावी कार्य होने के बाद 15 से 20 दिसंबर के बीच प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होंगे।
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…