WEATHER ALERT: उत्तराखंड के तीन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज भी अलर्ट जारी किया है और सतर्क रहने की सलहा दी है. प्रदेश में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की मानें तो राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उधर राज्य के तीन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और इन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
यह भी पढ़े- Kedarnath by-election: केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस महिला नेत्री ने पेश की दावेदारी, वजह भी बताई
देहरादून,टिहरी और बागेश्वर में तेज बारिश का अलर्ट
राजधानी देहरादून और टिहरी के साथ ही बागेश्वर जिले में शुक्रवार को तेज बारिश हो सकती है. येलो अलर्ट के साथ इन तीनों जिलों में विशेष एहतियात बरतने के लिए सुझाव दिए गए हैं. देहरादून में सुबह के समय मौसम साफ नजर आया, हालांकि शाम तक कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है. राज्य के बाकी जिलों में भी बारिश का दौर दिखाई देगा.
चमोली,चंपावत, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में तेज बारिश का दौर
पर्वतीय जनपदों में चमोली, जबकि कुमाऊं में चंपावत, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में कुछ देर के लिए तेज बारिश का दौर रहेगा. इसके अलावा मैदानी जनपद के हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी. इस दौरान पर्वतीय जनपदों में विशेष एहतियात बरतने के सुझाव दिए गए हैं. क्योंकि हल्की बारिश से भी इन क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना बनी हुई है. वहीं मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. वहीं प्रदेश में भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…