February 7, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

World Environment Day: मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने किया वृक्षारोपण, विश्व पर्यावरण दिवस पर कही बड़ी बात

World Environment Day: मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने किया वृक्षारोपण, विश्व पर्यावरण दिवस पर कही बड़ी बात| क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे लगाए और कहा कि पर्यावरण संरक्षण में उत्तराखण्डवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रदेश सरकार समृद्ध जैव संसाधनों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने परिजनों के साथ पौधे भी रोपे तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

 

प्रकृति के संरक्षण की दिशा में  चिन्तन की जरूरत

कैम्प कार्यालय में डॉ अग्रवाल ने पौधारोपण करते हुए कहा कि हमें सामूहिक रूप से प्रकृति के संरक्षण की दिशा में भी चिन्तन करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रयासों के साथ ही जनता, जन प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन चेतना जागृत करने और इसके संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान है।

हम पर्यावरण को संरक्षित रखें

उन्होंने कहा प्रकृति को सहेज कर रखना हमारी गौरवशाली परम्परा है, जिसका प्रमाण वृक्षों की पूजा से मिलता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें मानव और प्रकृति के मध्य बेहतर सामंजस्य की आवश्यकता को रेखांकित करता है। यह दिवस साथ ही यह याद भी दिलाता है कि हम पर्यावरण को संरक्षित रखें।

उन्होने  कहा कि पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से आज जल, वायु, भूमि सभी क्षेत्रों में प्रदूषण एक बड़ी चुनौती के रूप में हमारे सामने है। उन्होंने कहा है कि पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के लिए हमें अधिक से अधिक सामाजिक वानिकी-कृषि वानिकी को अपनाना होगा। इस मौके पर श्रीमती शशिप्रभा अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, डॉ अर्श, नितिका नारंग, निमिका गर्ग, बबिता जैन, इतिका, शिल्पी आदि परिजन उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़े- Uttarakhand Weather Update: मैदानी इलाकों में बारिश की सम्भावना,कुछ जगहों पर अंधड़ चलने की चेतावनी