February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Uttarakhand Weather Today: दून के साथ-साथ ओर चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट हुआ जारी, कई जगह रस्ते भी बंद है

आने वाले दिनों की बात करें तो 17 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की यही स्थिति रहने के वाली है। प्रदेश के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश के पूरे आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट हुआ है जारी । इसके अलावा अल्मोड़ा, टिहरी, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है।आने वाले दिनों की बात करें तो 17 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की यही स्थिति रहने के पूरे आसार हैं। पर्वतीय जिलों के साथ ही साथ कई मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है।

 

बारिश और मलबा आने की वजह से लोक निर्माण विभाग के 49 मार्ग और हो गए है । इससे पहले बीते शुक्रवार को 67 रास्ते हुए थे बाधित । विभाग का कहना है कि बीते दो दिन में कुल 116 रास्ते बाधित हो गए, जिनमें 55 रास्तों को शनिवार को खोल दिया गया।

यह भी पढ़ें:– आपदा राहत की राशी के लिए लगी लोगों की भारी भीड़

 

हालांकि, 61 मार्ग अभी अवरुद्ध हैं, उन पर काम चल रहा है। इनमें दो राज्य मार्ग, चार मुुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 53 ग्रामीण मार्ग हैं। इनको सुचारू करने के लिए राज्य राजमार्ग पर दो मशीनें, मुख्य जिला मार्गों पर 4 मशीनें, अन्य जिला मार्गों पर दो मशीनें और ग्रामीण मार्गों पर 39 मशीनें कार्य कर रही हैं। पौड़ी और ऊधमसिंह नगर में भी कुल दो रास्ते अवरुद्ध होने की सूचना है, जहां जेसीबी काम कर रही हैं।